Holi Skin 2025: होली खेलने से पहले अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, चेहरा नहीं होगा डल

पूरे देश में होली का त्यौहार हर कोई बहुत ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाता है।

ऐसे में रंग खेलने से पहले आपको अपनी त्वचा का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए ताकि आपकी त्वचा अच्छी बनी रहे।

होली खेलने से 30 मिनट पहले पूरे शरीर और चेहरे पर नारियल का तेल, जैतून का तेल या बादाम का तेल लगा लें।

घर से निकलने से पहले पूरे चेहरे, गर्दन, हाथ और कान पर एसपीएफ 30+ वाला वाटरप्रूफ सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

होली खेलने से पहले पूरी बाजू के कपड़े और पूरी लंबाई वाली पैंट पहनें ताकि त्वचा का एक्सपोजर कम हो।

होली खेलने से पहले जितना हो सके उतना पानी पिएं ताकि त्वचा अंदर से हाइड्रेट रहे।