डिनर करने से किया मना तो महिला एंकर Yesha Sagar को मिली कानूनी नोटिस!

भारतीय मूल की स्पोर्ट्स एंकर यशा सागर बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में चटगांव किंग्स फ्रेंचाइजी के साथ काम कर रही थीं।

काम कर रही थीं इसलिए क्योंकि अब यशा सागर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है जिसके बाद उन्होंने लीग छोड़ दी है।

यशा को फ्रेंचाइजी के मालिक समीर कादर चौधरी से उनके अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए कानूनी नोटिस मिला है।

बताया जा रहा है कि यशा टीम के लिए स्पॉन्सर डिनर में नहीं गई थीं, जिसके चलते उन्हें नोटिस भेजा गया है।

पंजाब में जन्मी एंकर यशा सागर पढ़ाई के लिए 2015 में टोरंटो, कनाडा गई थीं।

यशा सागर ग्लोबल टी20 कनाडा, यूपी टी20 लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग समेत कई लीग होस्ट कर चुकी हैं।

शादी में जा रही हैं ट्राई करें Priyanka Chopra के ये लुक, फंक्शन में दिखेंगी स्टाइलिश