Durva Heath Benefits: दूर्वा का करें सेवन! माइग्रेन से लेकर डायबिटीज तक के लिए है उपयोगी

दूर्वा गुणों की खान है, तो आइए जानते हैं औषधीय गुणों से भरपूर इसके क्या-क्या फायदे हैं।

दूर्वा का रस या लेप माथे पर लगाने से तेज सिरदर्द और माइग्रेन से राहत मिलती है।

दूर्वा रस के नियमित सेवन से पाचन क्रिया मजबूत होती है और कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं।

दूर्वा खून को साफ करता है, जिससे पिंपल्स, मुंहासे और एलर्जी जैसे त्वचा रोगों में राहत मिलती है।

दूर्वा के रस की कुछ बूंदें नाक में डालने से नाक से खून आना बंद हो जाता है।

दूर्वा का रस ब्लड शुगर को संतुलित करने में मददगार हो सकता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा होता है।