Darshan Raval ने शादी के बाद खरीदा नया घर, पत्नी की सेवा करते दिखे सिंगर
सिंगर दर्शन रावल ने 18 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड धारल सुरीलिया के साथ शादी कर ली।
शादी के बाद इस न्यूली वेड कपल ने अपना खुद का खूबसूरत घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें शेयर की गई हैं।
दर्शन रावल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं।
दर्शन रावल और धारल सुरीलिया का यह नया घर वाकई किसी आलीशान घर से कम नहीं लग रहा है।
सिंगर द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।
दर्शन रावल अपनी पत्नी धारल सुरीलिया के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं और साथ ही उनकी सेवा भी कर रहे हैं।
Samantha Ruth Prabhu का यह इंडियन लुक है कमाल का, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे फिदा
Swipe Up