Birthday Special: इस हसीना संग लिव-इन में रह रहे Arjun Rampal, बिना शादी बने पिता!

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं.

अर्जुन ने पहले मेहर जेसिया से शादी की थी, हालांकि, यह शादी 21 साल बाद टूट गई.

अर्जुन रामपाल और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेसिया की दो बेटियां माहिका और मायरा रामपाल हैं.

एक्स वाइफ से अलग होने के बाद एक्टर 2019 में मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग रिलेशनशिप में आए.

37 साल की मॉडल गैब्रिएला और अर्जुन एक दूसरे को 5 साल से डेट कर रह हैं और लाइव इन में रह रहे हैं.

लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बावजूद इस कपल ने अभी तक शादी नहीं की है.

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल एक बेटे अरिक के पेरेंट्स भी हैं.

घोड़ी चढ़ने को तैयार Chess ग्रैंडमास्टर Vidit Gujrathi, फोटो शेयर कर दी जानकारी!