Benefits Of Timid Rain In Winters: सर्दियों में बारिश होने से किसानो को काफी फायदा होता है
किसान कहते हैं तेज़ बारिश न हो तो सर्दी का मौसम अच्छा रहता है
ये मौसम रबी की सारी फसलों के लिए अच्छा होता है
कनक की फसल के लिए ये मौसम काफी फायदे मंद माना जाता है
ठण्ड बढ़ने से किसान अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जाता रहे हैं
इससे गेहूं, मटर और सरसो को भी काफी लाभ होता है
इनका दाना बढ़ता है और उत्पाद बेहतर होता है
कहा जाता है हलकी बूंदा बांदी होने से सिंचाई की ज़रूरत नहीं पड़ती
ओस के रूप फसलों को पानी मिलता रहता है, जिससे नमी बनी रहती है
रबी की फसल को लेकर जैसा वातावरण चाहिए वो बरक़रार है