मोसंबी के फायदे

मौसंबी (sweet lime in hindi) का फल याद आते ही मुंह में पानी आ जाता है

मौसंबी को मीठा नींबू भी कहा जाता है

गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने के लिए मीठे नींबू का जूस अमृत की तरह लगता है

दांतों के दर्द में मौसम्बी के फायदे

दांतों का दर्द एक ऐसी आम बीमारी है जिससे हर इंसान कभी-न-कभी पीड़ित होता है

सांसों के रोग से आराम दिलाये मौसंबी

सांसों से संबंधित परेशानी में भी मौसंबी का प्रयोग बहुत ही लाभ पहुंचाता है।

हैजा में लाभकारी मौसंबी

आमतौर पर हैजा दूषित पानी पीने या खाना खाने से होने वाली बीमारी है

अत्यधिक प्यास लगने की समस्या में मौसंबी का प्रयोग

कभी-कभी गला या मुंह हमेशा सूखा-सूखा महसूस होने लगता है