सर्दियों में खाने वाली  सब्ज़ियों के फायदे 

बथुआ :

ये छोटा सा दिखने वाला हरा पौधा काफी फायदे मंद है सर्दियों में इसका सेवन कई बिमारियों को दूर रखने में मदद करता है

मेथी :

वैसे तो मेथी देखने में छोटी होती है लेकिन ये कई स्वस्थ सम्बन्धी गुणो से भरपूर होती है 

करेला :

इसकी सब्जी गठिया व त्वचा के रोगों में फायदेमंद होती है, इसकी हम सब्ज़ी बनाकर खा सकते हैं 

परवल :

यह पाचन क्रिया को सुधारता है पीलिया के रोगी के लिए यह काफी फायदेमंद होता है   

लौकी :

हफ्ते में दो दिन लौकी की सब्ज़ी खाने से पाचनतंत्र मज़बूत होता है