Armaan Malik ने अपनी पत्नी Aashna Shroff के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर की बात  

Fill in सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से 28 दिसंबर 2024 को शादी की।

एक इंटरव्यू के दौरान अरमान और आशना ने बताया कि वे दोनों पहली बार साल 2017 में मिले थे और वहीं से बातचीत शुरू हुई।

इंटरव्यू में कपल ने बताया कि 'पीछे मुड़कर देखने पर उन्हें यकीन नहीं होता कि वे कितनी दूर आ गए हैं, उनका सफर इतना खास है'।

अरमान मलिक ने बताया कि उनका पहला नशा पल उनकी पत्नी आशना के साथ है।

जब अरमान और आशना पहली बार डेट पर गए थे, उस समय अरमान का दिल तेजी से धड़क रहा था।

अरमान और आशना श्रॉफ ने अगस्त 2023 में सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी।

 Anti-Valentine Week Calendar 2025: एंटी-वेलेंटाइन वीक हुआ शुरू, जानें किस दिन होगा कौनसे डे