घर में मकड़ियों के जाले से हैं परेशान?
घर साफ-सुथरा (Clean) हो तो सबको अच्छा लगता है और दिल को एक सुकून-सा मिलता है.
कई बार घर की दीवारों, छत पर लगे मकड़ी के जाले मूड खराब कर देते हैं.
इनकी मदद से आप घर में लगे जाले साफ कर सकते हैं. साथ ही घर में मौजूद कीड़े-मकोड़े भी दूर होंगे
सफाई का रखें ध्यान
पुदीने का तेल- पुदीने का तेल घर में जाला बनाने वाली मकड़ियों को दूर भगाएगा.
सफेद सिरका- सिरका से निकलने वाली तेज सुगंध से मकड़ियां बाहर निकल कर भागती हैं.
दालचीनी- दालचीनी का यूं तो खाने में इस्तेमाल किया जाता है. मगर इसे मकड़ियों को दूर भगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
तंबाकू- तंबाकू की गंध से छिपकलियां भी दूर भागती हैं. इसी तरह यह मकड़ियों पर भी असर करेगी.