Aman Verma और उनकी पत्नी Vandana Lalwani का हो रहा हैं तलाक, जानें कौन है ये कपल

टीवी और फिल्म स्टार अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना लालवानी अपनी शादी के नौ साल बाद अलग होने वाले हैं।

अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने दिसंबर 2016 में एक दूसरे के साथ शादी की थी।

अमन और वंदना की पहली मुलाकात साल 2014 में शो 'हम ने ली शपथ' के सेट पर हुई थी।

अमन वर्मा टीवी शो 'खुलजा सिम सिम', 'देवी', 'रूहानियत' और कई अन्य का हिस्सा होने के लिए जाने जाते हैं।

अमन वर्मा ने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'बागबान' में भी अहम भूमिका निभाई थी

वंदना लालवानी ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर की थी।

वंदना लालवानी ने 'बॉम्बे' और 'याद रखेगी दुनिया' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Best Almond Oil for Hair: बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए इस बादाम तेल का करें इस्तेमाल