54 साल बाद 8 अप्रैल को लग रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण

इस बार सूर्य ग्रहण बेहद खास होने वाला है क्यूंकि 54 साल बाद उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा

इससे पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका में 1970 में लगा था, अब 2024 में लग रहा है इसके बाद 2078 में लगेगा

इस ग्रहण की पथ ऑफ टोटैलिटी यानि सूरज के सामने चन्द्रमा के आने पर पड़ने वाली परछाई 185 किलोमीटर चौड़ी होगी

NASA के मुताबिक पथ ऑफ टोटैलिटी के रास्ते में जो इलाके आ रहे हैं उसमे 4 करोड़ लोग रहते हैं

आपको बता दें की पथ ऑफ टोटैलिटी मेक्सिको ,अमेरिका , कनाडा में नज़र आएगी

इससे पहले उत्तरी अमेरिका में ऐसा ही सूर्य ग्रहण 7 मार्च 1970 को हुआ था