Adin Rose
की
'Bigg Boss 18'
में एंट्री
एडीन रोज़ का जन्म दुबई में हुआ था और वो दुबई के रहने वालीं हैं।
एडीन चार साल पहले 2004 में भारत आयीं थी अपने एक्टिंग करियर को शुरू करने के लिए।
तीन साल स्ट्रगल के करने के बाद उनको साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा के साथ फ़िल्म " रावणसूरा "में काम करने का मौका मिला।
फ़िल्म " रावणसूरा " में उन्होंने एक आइटम नंबर परफॉर्म किया था जिसके वजह से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
आएं दिन रोज़ इंटाग्राम पर अपनी खूबसूरत और दिचस्प तसवीरें शेयर करतीं रहती हैं ,सिर्फ 66 पोस्ट के वावजूद भी उनके इंस्टाग्राम पर 707 k फोल्लोवेर्स हैं।
अपने पॉपुलैरिटी हासिल करने बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाली हैं।
एडीन ने एलिस के बारें में कहा है की उन्हें उनसे नेगेटिव वाइब आती है ,उनके अंदर बहुत जलन की भावना है।
एडीन ने एलिस के बारें में कहा है की उन्हें उनसे नेगेटिव वाइब आती है ,उनके अंदर बहुत जलन की भावना है।