एरोप्लेन जैसा ही बड़ा एस्टोरॉयड आ रहा है धरती पर !

एस्टोरॉयड का खतरा पृथ्वी पर चारो तरफ से मंडरा रहा है

150 मीटर से बड़े  एस्टोरॉयड धरती के लिए विनाशकारी साबित हो सकते हैं

ऐसा ही एक बड़ा खतरा धरती की तरफ आ रहा है

72 फिट का  एस्टोरॉयड धरती की तरफ बढ़ रहा है

इसका नाम ऐस्टरॉयड 2024 CL5 है जो की धरती के करीब से गुजरने वाला है

NASA के अनुसार यह 18.30 लाख KM तक धरती के करीब आने वाला है

ऐस्टरॉयड अगर गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में आकर धरती पर आ गिरे तो तबाही मच जाएगी 

NASA ने इस ऐस्टरॉयड के हालांकि कोई टकराने जैसी सुचना अभी तक जारी नहीं  की है