भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' को मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज, Kajal Raghwani ने दी बधाई...

गाना 'हैलो कौन' ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई हुई है, हर कोई इस गाने को खूब पसंद कर रहा है.

10 दिसंबर 2019 को रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज मिले, जो कि रिकॉर्ड तोड़ व्यूज है.

'हैलो कौन' गाने को भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय ने अपनी मधुर आवाज में गाया है.

इस लाजवाब गाने में रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय की केमिस्ट्री कमाल की है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है.  

भोजपुरी जगत का यह गाना अपने शानदार और मजेदार लिरिक्स की वजह से दर्शकों के बीच खूब सुना और देखा गया.

इस गाने को 100 करोड़ व्यूज मिलने के बाद मेकर्स को बधाइयां मिल रही हैं, इसी कड़ी में काजल राघवानी ने भी बधाई दी है.

काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए 'बधाई हो' लिखा है.

‘Pushpa 2’ धूम मचाने को तैयार, सबसे ज्यादा IMAX स्क्रीन वाली बनी फिल्म!