Madhya Pradesh में साफ हो जाएगा weather, 72 घंटे में मानसून की विदाई





mp weather। एमपी में मानसूनी बारिश का दौर अब थमने जा रहा है। मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है उसके तहत 2 दिन बाद यानि की 10 से 12 अक्टूबर के बीच मानसून मध्यप्रदेश से विदा हो जाएगा। दरअसल एमपी के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि शेष जिलो में अभी भी मानसूनी गतिविधिया देखी जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जिस तरह से मानसून की गतिविधि नजर आ रही है, उससे अब एमपी में फिलहाल बारिश पर विराम लगेगा।

दो दिन हो सकती है बारिश

मानसून की विदाई के बेला में बारिश का आसार एमपी में नजर आ रहे है, हांलाकि मौसम विभाग से बारिश का अलर्ट नही है, एमपी के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) एक्टिव है। इसकी वजह से हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है। इससे 9 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी या गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। 10 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा।

इन जिलों में मानसून की विदाई

मौसम विभाग के अनुसार, अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है। मौसम विभाग की माने तो मानसून की वापसी के लिए अब परिस्थिति अनुकूल होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *