Chhattisgarh Weather Alert: मौसम का यू-टर्न, बारिश ने फिर पकड़ी रफ्तार, जाने मौसम का हाल

Chhattisgarh Heavy Rainfall Forecast News । राज्य में बारिश का दौर जारी है। इस वर्ष चौमास की अच्छी बारिश होने के साथ ही सिंतबर माह में भी छत्तीसगढ़ राज्य में मानसून की गतिविधियां बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार हवा का एक दबाब बन रहा है। जिससे राज्य में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य जून और जुलाई माह में बारिश का क्रम धीमा रहा, जबकि अगस्त माह में बारिश ने रफ्तार पकड़ लिया और अच्छी बारिश हो जाने से यहा की मुख्य फसल धान को बारिश लाभकारी रही, तो अब सिंतबर माह में एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां देखी जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के दौरान राज्य में बारिश होने के संकेत दिए है। यह बारिश धान के लिए बेहद लाभकारी होगी और इससे फसलों की अच्छी पैदावार होगी।

गत वर्ष की अपेक्षा अब तक हुई ज्यादा बारिश

भू-अभिलेख विभाग के अनुसार, इस साल एक जून से चार सितंबर तक जिले में औसतन 825 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल इसी अवधि में दर्ज 802 मिमी बारिश से 23 मिमी अधिक है। आंकड़े बताते हैं कि भादो माह ने इस अंतर को ही नहीं भरा, बल्कि अतिरिक्त पानी भी दिया।

तहसीलवार बारिश का हाल

इस साल जिले की सबसे अधिक बारिश कुकरेल तहसील में 1148 मिमी दर्ज की गई है। वहीं, सबसे कम वर्षा मगरलोड तहसील में 632 मिमी रही। धमतरी तहसील में 966 मिमी, कुरूद में 774 मिमी और नगरी तहसील में 804 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा भखारा में 723 मिमी और बेलरगांव तहसील में 731 मिमी बारिश हुई है। आंकड़ों से साफ है कि भादो की बरसात ने जिले की स्थिति को संतुलित किया और धान की फसल को संजीवनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *