यूपी। उत्तर-प्रदेश के लोगो को आने वाले 4 दिनों तक बारिश का सामना करना पड़ सकता है, तो मौसम के इस बदलाव से लोगो को गर्मी और उमश से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने यूपी में बन मौसम के यू-टर्न को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश वाला मौसम उत्तर दिशा में आगे बढ़ गया है, जिससे मौसमी बारिश की सक्रियता बढ़ी है। इसी वजह से 4 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
38 जिलों में हैवी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के गोरखपुर से वाराणसी तक के 38 जिलों में हैवी बारिश की संभावना है। इनमें बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन और ललितपुर शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात (आकाशीय बिजली) की भी चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
यूपी में जो मानसूनी गतिविधिया बन रही है, उसे देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, आगरा, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगो को अलर्ट किया है कि अगर मौसम खराब होता है तो वे अलर्ट रहे और प्रयास करे कि घरों के अदंर रह खुद को सुरक्षित रखे, क्योकि तेज बारिश और कड़कडाती बिजली उन्हे परेशानी में डाल सकती है।