Site icon SHABD SANCHI

MP Weather Alert: स्मार्ट फ़ोन चार्ज कर हो जाएं तैयार! रीवा, सतना, मउगंज समेत इन 14 जिलों में भारी बारिश का YELLOW ALERT जारी

MP Weather Alert, Madhya Pradesh Mausam Ki Jankari: मध्यप्रदेश में वेदर का यू-टर्न होने के संकेत मौसम विभाग से मिल रहे है। जिससे एमपी के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम के इस बदलाव का सर्वधिक असर बधेलखंड-बुंदेलखंड समेत इन 14 जिलों में पड़ सकता है और अच्छी बारिश से पूरा क्षेत्र तरबतर होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त के बाद पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाब बनने की संभावना है। जिससे बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावनाए है।

झमाझम बारिश का ऐलो अलर्ट | MP Yellow Alert

मौसम विभाग के अनुसार मौसम की जो गतिविधिया बन रही है, उसके तहत रीवा, सतना, मउगंज, कटनी, पन्ना, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़ निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिड़, मुरैना समेत 14 जिलों में बारिश का ऐलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के दौरान उक्त क्षेत्र के कई स्थानों में जोरदार बारिश का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: MP Bhulekh Portal: अब WhatsApp पर आसानी से मिलेगी खसरे की नकल, Web GIS 2.0 ऐसे करें CHECK

ऐसे बन रही बारिश की गतिविधि

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की एक टर्फ लाइन हिमालय के तराई से अमृतसार तक फैली हुई है। बंगाम की खाड़ी में चक्रवात और कंम दबाब का क्षेत्र बना हुआ है। जिसका असर मध्यप्रदेश में भी पड़ेगा और मौसम के इस यू-टर्न से बधेलखंड-बुंदेलखंड समेत 14 जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।

इतना ही नही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। ज्ञात हो कि हाल में प्रदेश के अंदर बारिश का रूख धीमा पड़ा है। जो नई गतिविधि बन रही है, इससे बारिश तेज होने की संभावना बनी है।

यह भी पढ़ें:

भादौ मास में होती है अच्छी बारिश

बधेलखंड में एक कहावत है कि सावन में रिमझिम भादौ में गहिरा, यानि की सावन महिने में फुहार भरी रिमझिम बारिश ज्यादातर होती है, जिससे धरती का वाटर लेवल अच्छा होता है तो वही भादौ मास में झमाझम बारिश होने से जलभराव तेजी के साथ होता है। उस हिसाब से भादौ मास अब शुरू हो रहा है और धार्मिक गंथों के हिसाब से भी तेज बारिश का महीना शुरू हो रहा है।

Exit mobile version