Site icon SHABD SANCHI

Weather in UP: लखनऊ में रात का तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंचा

Weather in UP: यूपी के कई जिलों में मंगलवार की रात सबसे सर्द रात रही। इसके साथ ही सुबह कोहरे व धुंध की वजह से कई इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रही।

यह भी पढ़े :The Sabarmanti Report : CM Bhajanlal Sharma ने किया बड़ा ऐलान, Rajasthan में Tax Free हुई ‘The Sabarmanti Report’ फिल्म

उत्तर प्रदेश में चल रही सर्द पछुआ हवा और कोहरे ने लोगों को सर्दी की आमद का एहसास करा दिया है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को दिन और रात दोनों के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। बुधवार को अधिकांश इलाकों में स्मॉग की वजह से सुबह दृश्यता सिमट गई और धूप देर से निकली। वहीँ , लखनऊ में मंगलवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही।

आपको बता दे कि आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अभी गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा। शनिवार से तेज रफ्तार पछुआ के असर से प्रदेश में धुंध और कोहरे के छंटने के आसार हैं।

कानपुर में दृश्यता शून्य पर , लखनऊ में भी घटी

मंगलवार और बुधवार को कानपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई तो वहीँ राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर से भी कम देखने को मिली। बहराइच, मुरादाबाद आदि में भी 50 मीटर तक दृश्यता रही। पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में रात का तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच तक आ गया और यहां सुबह शाम लोगों को स्वेटर व शॉल की जरूरत महसूस हुई।

लखनऊ में मंगलवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात

आपको बता दे कि राजधानी लखनऊ में शाम से ही तापमान में गिरावट शुरू होने के बाद यहाँ रात में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिन के तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिरावट रही। लखनऊ में भी अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा और धूप देर से होगी।  मौसम विभाग के मुताबिक पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से मैदानी इलाकों में सर्दी का असर शुरू हो गया है।

यह भी देखें :https://youtu.be/doiETI-BfOk?si=x7eWN-Ap04xHWkmY



Exit mobile version