Site icon SHABD SANCHI

जम्मू-कश्मीर में मौसमी कहर, सेना ने सम्हाला मोर्चा, लगाए गए हेलीकाप्टर, 3 दिन का अवकाश घोषित

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर रेलवे ने बीते दिन कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि 23 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। कई लापता हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल, इस इलाके में भारी बारिश की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है।

अब तक की सबसे ज्यादा बारिश

मंगलवार की रात जम्मू में ऐसी बारिश हुई है कि पूरे राज्य में हाहाकार मच गया है। 250 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। भूस्खलन और बारिश पूरे क्षेत्र में तबाही मचाई है। आपदा में फंसे सेना के जवान समेत नागारिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना ने मोर्चा सम्हाल लिया है। सेना के हेलीकाप्टर लगाए जा रहे है। जिससे लोगो को सुरक्षित स्थानो में पहुचाया जा सकें।

बढ़ा झेलम नदी का जलस्तर

जम्मू-कश्मीर में आधी रात के बाद बारिश हुई, जिससे झेलम नदी का जलस्तर 22 फीट पार करने पर दक्षिण कश्मीर में बाढ़ अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू शहर, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कठुआ, उधमपुर समेत कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हैं। राहत बचाव में जुटी एजेंसियों ने अभी तक जम्मू जिले में 3500 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। पूरे जिले में बचाव शिविर और रिलीफ कैंप बनाए गए हैं। ज्यादातर बचाए गए लोगों को जम्मू के यूथ हॉस्टल में रखा गया है। सेना पूरे इलाके को तीन हिस्सों में बांट कर लोगों को बचा रही है। एक टीम आर्धकुमारी, एक टीम कटरा-ठक्कड़ कोट रोड और एक टीम जौरियन में काम कर रही है।

22 ट्रेनें रद्द

नॉर्दर्न रेलवे ने भी आज जम्मू-कटरा से चलने वाली और यहां रुकने वाली 22 ट्रेनें रद्द की हैं। इसके अलावा 27 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर के बीच ट्रेन सर्विस जारी है। मौसमी कहर और ट्रेन सफर रूकने से यहां पहुचे दर्शनर्थीया परेशान है। उनके वीडियों सामने आ रहे है और उनका कहना है कि वे अब अपने घर जाना चाहते है। प्रशासन जल्द-से-जल्द उन्हे घर जाने के लिए जरूरी कदम उठाए।

Exit mobile version