एमपी वेदर। मौसम का मिजाज मई माह में कुछ अलग ही नजर आ रहा है। बुधवार को सुबह से तेज धूप रही, दोपहर में अचानक मौसम बदला और भोपाल एवं छिंदवाड़ा में तेज बारिश हुई, जबकि सीहोर, उमरिया शाजापुर और विदिशा में धूंल भरी हवा चलने के साथ ही ओले गिरे है।
हवा में उछल गए बच्चे
जो जानकारी आ रही है उसके तहत सागर के जिले में तो ऐसी आंधी चली की घर की छप्पर उड़ गए और छप्पर के सहारे खड़े दो बच्चे भी हवा में उसके साथ ही ऊपर उछल गए। हालांकि दोनों बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है। मौसम का मिजाज रायसेन में भी तेज रहा और यहा 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के कारण पूरा क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा के चलते टीन शेड हवा में लगराते रहे तो आधा सैकड़ा बिजली के पोल उखड गए।
जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, धार, शाजापुर और सीहोर में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। यहां आंधी चलने और बारिश होने की भी संभावना है। देवास, भोपाल, विदिशा, अनूपपुर, डिंडौरी, रायसेन, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दक्षिण पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, कटनी, सीधी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली और जबलपुर में भी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।