Weather – After Cyclone Fengal Impact : चक्रवात ‘फेंगल’ की तबाही, पुडुचेरी में बारिश ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड

Weather – After Cyclone Fengal Impact : तूफानी चक्रवात फेंगल ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में तबाही मचाई है। चक्रवात फेंगल के आने से कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि 24 घंटे के बाद फेंगल का असर कुछ कम हुआ लेकिन तमिलनाडू के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है। फेंगल की वजह से पुडुचेरी में बारिश ने 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आईएमडी ने तटीय इलाकों से सटे राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है। 

चक्रवात फेंगल ने मचाई तबाही | Weather – After Cyclone Fengal Impact

बंगाल की खाड़ी से आया फेंगल (Cyclone Fengal) तूफान 30 नवंबर की शाम 7:30 बजे विक्राल रूप धारण कर पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया था। फेंगल चक्रवात अब केरल, कर्नाटक, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में पहुंच चुका है। हालांकि अब फेंगल की गति में काफी कमी आई है। दो दिन पहले आए तूफानी चक्रवात फेंगल का कहर तमिलनाडू समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में जारी है। फेंगल के प्रभाव से कई राज्योंम में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इस कारण तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में लैंडस्लाइड हो गया। लैंडस्लाइड होने से एक परिवार के सात लोग मलबे में फंस गए। 

Weather – After Cyclone Fengal Impact

तमिलनाडू के पुडुचेरी में फेंगल से अधिक बारिश | Weather Pudducheri rain

चक्रवात फेंगल के तूफानी आतंक के बाद मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में सबसे ज्यादा असर दिखाया है। पुडुचेरी में बारिश ने 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अपने इतिहास में पहली बार पुडुचेरी में इतनी भारी बारिश हुई है। रविवार को 24 घंटों में शहर में 48.4 सेमी की रफ्तार से बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

तमिलनाडू में बारिश से आई बाढ़, स्कूल बंद | chennai rains school holiday

तमिलनाडू के कई जिलों में चक्रवात फेंगल के आने के बाद (Weather – After Cyclone Fengal Impact) भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और तूफान की वजह से काफी नुुकसान हो गया है। भारी बारिश के चलते तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलो में भी फेंगल की वजह से मध्यम बारिश लगातार जारी है। 

डीप डिप्रेशन में तब्‍दील हुआ फेंगल चक्रवात | cyclone fengal deep depression

IMD ने अपने लेटेस्‍ट अपडेट में बताया कि फेंगल अब कमजोर पड़ कर डीप डिप्रेशन में तब्‍दील हो चुका है। अब फेंगल के कमजोर होने के कारण बारिश की तीव्रता में भी कमी आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, ‘फेंगल’ के कमजोर होकर उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर अवदाब क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री तक वृद्धि का भी अनुमान है। कुछ जिलों में सुबह कोहरा छा सकता है और आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा।

Also Read : Vikrant Massey Retirement : ’12वीं फेल’ विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा अलविदा, ‘छपाक’ से मिली थी पहचान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *