Share Market: शेयर मार्केट में गुरुवार को ओपनिंग बेल के साथ ही हैवी सेलऑफ आ गया और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पहले 15 मिनट में ही 24507 के लो लेवल पर आ गया. Shriram Finance, HCL Tech, Tata Motors, TCS, Sun Pharma, Infosys जैसे हैवीवेट शेयर शुरुआत से ही बिकवाली के दबाव में आ गए. Sensex ने भी शुरुआती 15 मिनट में 80,094 का डे लो लेवल देखा.
Banking Stocks धराशायी
मार्केट ओपन होते ही बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के चलते Sensex और Nifty में भारी गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट अमेरिका द्वारा भारतीय आयातों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लागू होने के एक दिन बाद आई, जिससे मार्केट के सेंटीमेंट प्रभावित हुए. Tariff मार्केट के लिए सबसे बड़ी बाधा है, लेकिन निवेशक कई अन्य चुनौतियों से भी जूझ रहे हैं, जिनमें कमज़ोर वैश्विक संकेत और FII की लगातार बिकवाली शामिल है. इन सबने मिलकर बिकवाली को और गहरा किया और बेंचमार्क इंडेक्स को और भी नुकसान में धकेल दिया.
दरअसल गिरावट के बीच इंडेक्स के लिए सपोर्ट लेवल तलाश किये जा रहे हैं. सुबह 9:30 बजे तक BSE Sensex 647 अंक गिरकर 80,139.54 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि NSE Nifty 189 अंक गिरकर 24522 के लेवल पर था. Banking और IT सेक्टर पर अधिक दबाव देखा जा रहा है.
बाजार पूंजीकरण 4.14 लाख करोड़ गिरा
इस गिरावट से BSE में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 4.14 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे एक्सचेंज का कुल पूंजीकरण घटकर 445.80 लाख करोड़ रुपये रह गया. वाशिंगटन द्वारा भारतीय इम्पोर्ट पर एक्स्ट्रा 25% Tariff बुधवार को लागू हो गए, जिससे निर्यातकों पर दबाव बढ़ गया. बाज़ार में टैरिफ को लेकर चिंता है.
Top Gainers
Nifty 50 Index के Top Gainers में Asian Paints, Hero Moto Corp, Eternal, Adani Enterprises, SBI, L&T जैसे स्टॉक दिख रहे हैं. Nifty 50 के Top Loosers में श्रीराम फाइनेंस में 2.50% की गिरावट देखी जा रही है. Dr Reddys, HCL Tech, Sun Pharma Nifty 50 इंडेक्स के अन्य लूज़र्स हैं.