Kerala Wayanad Landslide News In Hindi: भूस्खलन होने से केरल के वायनाड में भयानक त्राहि मच गयी जिसमें 95 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और 100 से ज्यादा लोगों के घायल भी हो गए। घटना 30 जुलाई की देर रात की है जब अचानक ही वायनाड के 4 गांव इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद लगभग 400 लोगों के लापता होने की खबर है। यह पूरी घटना खरनाक बारिश के कारण हुई और अभी भी वहां बारिश का रेड अलर्ट जारी है और खराब मौसम की वजह से रस्क्यू में दिक्कते भी आ रही हैं।
वायनाड के लोगों ने बताया की 30 जुलाई की देर रात 2 बजे ज़मीन धसने लगी और दूसरी बार कुछ ही देर में भोर 4 बजे फिर यही घटना हुई। घटना में वायनाड के कुल 4 गांव आपदा चपेट में आ गए। बताया जा रहा है की भारी बारिश के कारण वहां की ज़मीन नीचे धसने लगी थी, जिसके बाद भयानक त्रासदी हुई।
जानकारी की मुताबिक ग्रसित स्थानों पर भूस्खलन कई बार हुआ, जिसकी चपेट में वायनाड के चार गांव चूरमाला, अट्टामाला, मुंडक्कई, नूलपुझा आ गए। घटना की खबर मिलते ही NDRF और NCRF की टीम पहुंची जिसके बाद मलबे में फसे लोगों को बहार निकाला जा रहा है। रेस्क्यू टीम के साथ सेना की टुकड़ी भी बचाव कार्यों में लगी हुई है और हेलीकॉप्टरों से घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। बतया जा रहा है की अभी भी मलबे में लगभग 400 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं।
प्रधान मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान ;
वायनाड में हुए हादसे के बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपए और आपदा में घायल हुए लोगों को 50000 रूपए मुआवजे के रूप में देने का ऐलान किया है।
प्रधान मंत्री ने घटना के बाद आपदा पर दुःख ज़ाहिर किया ;
वायनाड के पूर्व संसद ने घटना पर शोक व्यक्त किया ;
भूस्ख्लन क्या होता है?
जब पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण चट्टान, मिट्टी, या धरती का बड़ा हिस्सा जब नीचे की तरफ धंसने लगता है उसे भूस्खलन कहते है। ये ज्यादातर बाढ़, भूकंप, क्षरण और ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण होता है। वनो, पेड़-पौधों की कटाई और संवेदनशील इलाकों में अतिक्रमण के कारण भी होता है।