Rewa to Govindgarh Baghwar Train News: रीवा से ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना में रीवा से सीधी के बघवार के बीच ट्रेन संचालन का रास्ता साफ हो गया है। ट्रैक की कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) रिपोर्ट ओके आई है। अब जल्द ही इस रूट पर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: रीवा में मुआवजा योजना लागू, अप्रिय घटना होने पर मिलेंगे ₹200000
रीवा के गोविन्दगढ़ से बघवार के बीच बने रेल ट्रैक का निरीक्षण रेलवे के चीफ सेफ्टी आफीसर ने 11 मार्च को किया था। जांच में ट्रैक पूरी तरह से फीट मिला था। ट्रैक पर इंटरलाकिंग और सिग्नल का काम भी पूरा हो चुका है। अब सीआरएस की हरीझंडी मिलने के बाद ट्रैक पर नियमित ट्रेन संचालन की औपचारिकताओं की पूर्ति में अधिकारी लगे हैं।