Site icon SHABD SANCHI

सीधी: हल्की बारिश से वार्ड 19 में जलभराव, 22 घरों में घुसा पानी, सामान खराब

sidhi

sidhi

Waterlogging in Ward 19 due to light rain in Sidhi: सीधी के वार्ड क्रमांक 19 में हल्की बारिश ने बुधवार को रहवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। नालियों की सफाई न होने के कारण रहमत खान सहित 22 घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का घरेलू सामान भीगकर खराब हो गया। वार्ड पार्षद और भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम सोनी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को भी इस वार्ड में बारिश के बाद जलभराव हुआ था, जिससे कई परिवारों को नुकसान उठाना पड़ा था।

पूनम सोनी ने नगर पालिका को पहले भी इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। उन्होंने निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष से तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग की है।नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल ने कहा कि इलाके में कई लोगों ने बिना अनुमति मकान बना लिए हैं, जिससे नालियों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। यही कारण है कि बारिश का पानी रुककर घरों में भर रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Exit mobile version