Site icon SHABD SANCHI

Water Saving Tips 2025: हर बूंद कीमती है समर सीजन में कैसे करें पानी की बचत?

Water Saving Tips In Hindi

Water Saving Tips In Hindi

Water Saving Tips In Hindi | समय -समय पर हम जल संरक्षण के लिए संकल्पित तो होते हैं लेकिन गर्गमी के जाते ही पानी की बरबादी शुरू हो जाती है। लेकिन पानी को लेकर हमारी संजीदगी तब फिर बढ़ जाती है पुनः पानी के संकट से हम जूझने लगते हैं।

गर्मियों का मौसम आते ही जल संकट बन जाता है। जल का अत्यधिक उपयोग और सूखे की स्थिति, दोनों ही परिस्थितियां हमें जल संरक्षण की आवश्यकता का अहसास कराती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर पानी बचाने की पहल करें। आइए जानते हैं कुछ आसान और प्रभावी तरीके जिनसे आप इस गर्मी में पानी की बचत कर सकते हैं।

बकेट्स का करें ज्यादा यूज

गर्मियों में नहाते समय शावर या नल की बजाय बाल्टी में आवश्यकतानुसार पानी लेकर कर मग से इस्तेमाल करें।
इससे एक बार में ही कम पानी खर्च होता है।

रात में या सुबह-शाम ही करें पौधों की सिंचाई

गर्मियों में दोपहर के समय पानी जल्दी वाष्पित हो जाता है इसलिए पौधों को सुबह या शाम को ही पानी दें ताकि नमी ज्यादा देर तक बनी रहे।

लीकेज टैप और लूज़ नोजल्स की रिपेयरिंग जरूरी

टपकते नलों से रोजाना कई लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। गर्मी शुरू होने से पहले घर की सभी पाइपलाइन और नल की जांच जरूर कर लें।

नल खोल कर न धोएं कपड़े या बर्तन

बर्तन या कपड़े धोते समय नल को लगातार खुला न रखें। पानी को एक टब या बाल्टी में भरकर इस्तेमाल करें इस्तेमाल किया हुआ पानी आंगन,कॉरीडोर,छत या पोर्च धोने में उपयोग करें।

सही तरीके से वॉश करें व्हीकल्स

पानी पाइप सीधा टंकी से जोड़ कर कभी भी व्हीकल्स न वॉश करें। डायरेक्ट पाइप से गाड़ी धोने की बजाय बाल्टी और कपड़े का उपयोग करें। इससे आप कई लीटर पानी की बचत कर सकते हैं।

प्राकृतिक जल संग्रहण

अगर संभव हो तो घर की छत पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं। यह संग्रहित पानी गर्मियों में काम आ सकता है।

फैमिली मेंबर्स और बच्चों को सिखाएं वॉटर सेविंग की गुड हैबिट

पानी की बचत के उपरोक्त सभी तरीके फैमिली मेंबर्स को भी बताएं खासकर बच्चों में बचपन से ही पानी बचाने की आदत डालें। उन्हें खेल-खेल में भी पानी की कीमत समझाना जरूरी है।

सबसे महत्वपूर्ण है जन-जागरण

जल की आवश्यकता किसी एक की नहीं है। न ही किसी एक के बचाने से वॉटर सेविंग संभव है जरूरी है कि हम इसे एक अभियान स्वरूप अपने आसपास , घर-परिवार अपने समाज, मोहल्ले या स्कूल में जल बचत पर आधारित कैंपेन चला सकते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें और जल स्तर का बढ़ना संभव हो।

विशेष :- पानी प्रकृति की सबसे अमूल्य देन है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसका विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करें। गर्मी के मौसम में थोड़ी सी ज्यादा सावधानी बरतें और अपनी जल के उपयोग की सामान्य व्यवहारिक
आदतें बदलकर बड़ी मात्रा में पानी की बचत कना अपनी आदत बना लें।

Exit mobile version