उज्जैन। बाबा महाकाल मध्यप्रदेश के लिए तारणहार है। यही वजह है कि एमपी के सीएम मोहन यादव ने शनिवार को मालवा क्षेत्र में व्याप्त जल संकट को दूर करने की प्रार्थना करते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में अपर्जन्य अनुष्ठान की शुरुआत किए है। इस अनुष्ठान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पत्नी भी शामिल रही। 66 पुजारी इस धार्मिक अनुष्ठान को पूरा करने के लिए नंदी हाल में लगे हुए है। जिससे प्रदेश में खुशहाली आ सके और मालवा क्षेत्र का जल संकट दूर हो सकें।
कंम बारिश ने बढ़ाई चिंता
जानकारी के तहत मालवा क्षेत्र के उज्जैन, इंदौर, देवास समेत उक्त इलाकों में बारिश काफी कंम होने के कारण लोगो के साथ ही सरकार भी चितिंत हो गई है। यही वजह है कि इस संकट को दूर करने और उत्तम वर्षा एवं अमृत वृष्टि की कामना के लिए महाकाल में यह विशेष अनुष्ठान किया गया। इस वर्ष एमपी के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है और कई जिलों में बारिश ज्यादा होने से समस्या भी उत्पन्न हुई, लेकिन मालवा क्षेत्र के कई हिस्सों में अब तक माकूल वर्षा नहीं हुई। उज्जैन में स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है।
10 दिन का बचा पानी
जानकारी के तहत शहर को जलापूर्ति करने वाला एकमात्र गंभीर डेम में अब केवल 10 दिन का जल भंडारण शेष रह गया है। सावन का महीना निकल गया और बारिश कंम होने से डैम में जल भराव नही हो पा रहा है। जिसके चलते उज्जैन में एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। यह जल संकट दूर हो और मालवा में अच्छी बारिश की कामना को लेकर सीएम मोहन यादव ने पर्जन्य अनुष्ठान किए है।