गीजर का इस्तेमाल करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

Water Heater Safety Tips

Water Heater Safety Tips: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ठंडे पानी के आतंक से बचने के लिए गीजर का इस्तेमाल लगभग हर घर में शुरू हो जाता है। जब भी गर्म पानी की जरूरत हो, बस एक स्विच ऑन करो और मिनटों से ढेर सारा गर्म पानी हाजिर। कुल मिलाकर आज गीजर की वजह से सिर्फ नहाना ही नहीं बल्कि घर के ढेरों काम काफी आसान हो गए हैं।

Water Heater Safety Tips
Water Heater Safety Tips

हालांकि इसका इस्तेमाल करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आपने खबरें सुनी होंगी जहां गीजर ब्लास्ट हो गया हो या उससे किसी को इलेक्ट्रिक शॉक लग गया हो। ये सब बातें डराने के लिए अभी बल्कि आपको ये बताने के लिए हैं कि गीजर के इस्तेमाल में थोड़ी सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है। आज हम आओके कुछ ऐसी ही टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो कर के आप मजे में गर्म पानी का आनंद उठा पाएंगे।

गीजर इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

सही समय पर करें ऑफ: कई बार ऐसा होता है कि लोग गीजर ऑन करने के बाद, उसे ऑफ करना ही भूल जाते हैं, जो काफी खतरनाक है। दरअसल गीजर बहुत ही हाई कैपेसिटी का होता है, ऐसे में जब इसे बहुत देर तक ऑन रखा जाता है तो इसके ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि आजकल ऑटोमेटिक स्विच वाले गीजर आ गए हैं जो पानी गर्म होने के बाद अपने आप ही ऑफ हो जाते हैं लेकिन अभी भी कई घरों में पुराना गीजर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गीजर का इस्तेमाल करने के बाद उसे ऑफ करना बिल्कुल ना भूलें।

गीजर वाले बाथरूम में जरूर लगाएं एग्जॉस्ट फैन: गीजर वाले बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन लगाना बहुत जरूरी है। दरअसल गीजर में पाई जाने वाली ब्यूटेन और प्रोपेन गैस से कार्बन डाइऑक्साइड पैदा होती है, जो बाथरूम में जमा होने लगती है। ये गैस शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक होती है। ऐसे में अगर आल एग्जास्ट फैन का इस्तेमाल करते हैं तो ये गैस बाथरूम में जमा नहीं हो पाती है और सेहत को भी कोई नुकसान नहीं होता।

मैकेनिक से फिट कराएं गीजर: अगर आप अपने घर में नया गीजर लेकर आए हैं तो उसे फिट कराने के लिए किसी मैकेनिक की हेल्प लें, खुद से फिट करने के लिए ना बैठ जाएं। दरअसल गीजर के हर एक तार को अगर सही तरह से कनेक्ट ना किया जाए तो ये खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए इसे फिट कराने के लिए किसी अच्छे मैकेनिक की ही मदद लें।

हमेशा ऊंचाई पर कराएं फिट: इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले गीजर से करंट लगने के खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे में गीजर को हमेशा थोड़ी ऊंचाई पर ही फिट कराएं। इससे गीजर पर पानी गिरने का खतरा कम हो जाता है, जिससे शॉक लगने के चांस भी कम हो जाते हैं। इसके अलावा किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए गीजर हमेशा ऐसी जगह पर फिट कराएं जो बच्चों की पहुंच से दूर हो। जहां तक हो सके बच्चों के लिए गीजर ऑन ऑफ करने का काम आप ही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *