सीधी। एमपी के सीधी जिला में आने वाले 147 गांवों में जल संकट व्याप्त हो गया है। जल स्तर लगातार नीचे जाने के कारण पानी की समस्या बढ़ रही है। जिस तरह से पेयजल संकट सामने आ रहा है उससे गर्मी बढ़ने पर जिले में पेयजल की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। गांवों को पानी मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने इन्हे चिहिन्त करके जल संकट को दूर करने की कार्ययोजना बना रहा है। चिन्हित 147 ग्रामों में पानी की समस्या से निपटने के लिए विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें 120 नवीन नलकूप खनन प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही 50 फेस पॉवर पंप के स्थापना की कार्ययोजना प्रस्तावित है। वहीं जल स्तर नीचे जाने से हैंडपंपों के बंद होने पर 15 हजार 561 मीटर राइजर पाइप बढ़ाया जाना प्रस्तावित किया गया है।
इन गांवों में पेयजल संकट
सीधी जिले के कमर्जी क्षेत्र का रोजहा पाठ, बीछी पतेर, टीकट कला, मवई, डढिय़ा, गांधी ग्राम, पडऱा का कुछ क्षेत्र, बरिगवां, मधुरी, बघेड़ा समेत 147 गांवों में पेयजल संकट सामने आ रहा है। ज्ञात हो कि सीधी जिला पहाडियों से घिरा हुआ है और यहा ऐसे भी गांव है जो कि उॅचाई पर बसे हुए है। अल्प वर्षा के चलते इस साल मार्च माह में जल स्तर नीचे खिसक गया है। अप्रैल माह में पानी की समस्या सामने आने लगी है। ऐसे में मई और जून के तपिश महीने में पानी की समस्या से लोगो को सामान करना पड़ सकता है।