Sam Constas Virat Kohli Fight : विराट कोहली के बचाव में बोले सैम कोंस्टास- ‘खेल में ऐसा होता है’

Sam Constas Virat Kohli Fight : मेलबर्न की पिच पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास और भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के बीच नोंक-झोंक हो गई थी। विराट कोहली ने सैम कोंस्टास को गुस्सा दिखाते हुए धक्का दे दिया था। जिसके चलते विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है। विराट कोहली पर मैच फीस के 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। अब इस मामले में सैम कोंस्टास ने आगे आकर विराट कोहली का बचाव किया है। सैम ने कहा है कि क्रिकेट में ऐसा हो जाता है।

सैम कोंस्टास ने किया विराट कोहली का बचाव

गुरुवार को मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ 60 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने विराट कोहली के बचाव के लिए सामने आए हैं। युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने बताया कि खेल के मैदान में विराट कोहली और उनके बीच क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि खेल के बीच में विराट और उनकी भावनाएँ हावी हो गईं थीं। इस कारण विराट कोहल से उनकी तीखी बहस हो गई थी। इस दौरान विराट कोहली ने उन्हें धक्का मार दिया था। सैम कोंस्टास ने आगे कहा कि क्रिकेट में ऐसा हो जाता है। यह नॉर्मल है। उन्हें विराट कोहली से कोई शिकायत नहीं है।

विराट और सैम कोंस्टास के बीच क्या हुआ था | washington sundar

बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना अर्धशतक बनाने के बाद सैम कोंस्टास मैदान के बाहर मुस्कुरा रहे थे। विराट कोहली नाराज हुए और उन्हें धक्का मार दिया। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। आउट होने के बाद उन्होंने बताया कि खेल के मैदान में क्या हुआ था। सैम कोंस्टास ने बताया, “मुझे लगता है कि हम दोनों की भावनाएं प्रभावित हो गई थीं। मुझे इसका अहसास नहीं हुआ क्योंकि मैं अपने दस्ताने पहन रहा था। लेकिन, क्रिकेट में ऐसा होता है।”

बुमराह की गेंदों पर सैम कोंस्टास ने लगाए थे शॉट

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने खेल की योजनाओं के बार में भी बात की। कोंस्टास ने कहा कि उनकी पूर्व निर्धारित कोई भी योजना नहीं थी। वह बुमराह की गेंदों पर अच्छे क्रिकेट शॉट खेलते जा रहें थे। उन्होंने आगे कहा कि बुमराह निश्चित रूप से विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। इसलिए उनपर दबाव बनाने का प्रयास करना ही उनके खेल की मुख्य बात थी।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 312 का लक्ष्य | boxing day test

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाएं। जिसमें स्टीव स्मिथ ने 68 और कप्तान पैट कमिंस ने महज 8 रन ही जोड़े। जबकि उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 और सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाएं। भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने तीन, आकाशदीप ने एक, रवींद्र जडेजा ने एक और वासिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।

खेल में वाशिंगटन सुंदर को मिली है जगह | india vs australia

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शुभमन गिल को बाहर किया गया है और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा मैच में ओपनिंग कर रहें हेैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नाथन मैकस्विनी की जगह सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया।

Also Read : Veer Bal Diwas 2024 : ‘वीर बाल दिवस’ पर बच्चों ने पीएम मोदी को सुनाएं बहादुरी के किस्से, सुनकर हो जाएंगे लोट-पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *