Warning for safety of tourists in Rewa’s Kyoti and Chachai waterfalls: रीवा जिले के क्योटी और चचाई जलप्रपातों में अच्छी बारिश के बाद प्राकृतिक सौंदर्य और निखर आया है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन और ग्राम पंचायत ने कई कदम उठाए हैं। क्योटी जलप्रपात में खतरनाक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और पत्थरों पर भी चेतावनी अंकित की गई है।
ग्राम पंचायत द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से पर्यटकों को गहरे पानी और कुण्ड में न जाने की चेतावनी दी जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गंगेव, प्राची चौबे ने बताया कि चेतावनी बोर्ड ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं, जहां लोगों की नजर आसानी से पड़े। इसके बावजूद, कई पर्यटक रील बनाने और फोटो खींचने के लिए गहरे पानी में उतर जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। चचाई जलप्रपात में भी जगह-जगह चेतावनी बोर्ड और पत्थरों पर अंकित संदेशों के जरिए पर्यटकों को सुरक्षित दूरी से जलप्रपात का आनंद लेने की सलाह दी जा रही है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे रील बनाने या फोटो खींचने के लिए गहरे पानी में न जाएं, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो।