रीवा। रीवा में यात्री बस संचालको के वर्चास्व की जंग में एक डॉक्टर को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बस में की गई पत्थर बाजी से उसमें सवार यात्रियों में न सिर्फ खलबली मच गई बल्कि वे अपनी जान बचाने के लिए बस की सीटों में छिपते रहे। घटना रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत मुख्यमार्ग सतपुड़ा आईटीआई के पास की है। जंहा सोमवार की देर रात विजयन ट्रैब्लर्स की यात्री बस में नकाब पोश बदमाशों ने तबाड़तोड़ पत्थरबाजी करते हुए बस में तोड़फोड़ किए है वही पत्थरबाजी से बस में सवार डॉक्टर हीरामणि कोरी की मौत हो गई है। इस घटना में बस का चालक घायल हो गया है। सूचना पर पहुची चोरहटा थाना की पुलिस ने स्थित को नियंत्रित करते हुए मृतक के शव को अस्पताल ले गई और घटना की जांच कर रही है।
इंदौर जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि विजयन ट्रैब्लर्स की यात्री बस रीवा से यात्री भरकर रोज की तरह ही इंदौर के लिए रवाना हुई थी। बस शहर से होकर चोरहटा थाना के जैसे आगे निकली तो बाइक सवारों ने बस में पत्थर बाजी शुरू कर दिए। स्थित को देखते हुए बस चालक ने बस को रोक दिया। घटना से यात्रियों में खलबली मच गई।
अपनी डॉक्टर पत्नी से मिलने जा रहा था मृतक
बस में पत्थरबाजी से मृत हुआ डॉक्टर हीरामणि कोरी रीवा जिले के पटेहरा गांव का रहने वाला था और वह सिरमौर के अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहा था। उसके पिता ने मीडिया को बताया कि हीरामणि की पत्नी इंदौर में डॉक्टर है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी है। वह अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए इंदौर जा रहा था, बस संचालको के वर्चास्व की इस जंग का भेट डॉक्टर चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक विजयन बस कंपनी और जय भवानी कंपनी के बस संचालकों में विवाद चल रहा है। इस घटना के लिए दोनों बस संचालकों के विवाद का कारण माना जा रहा है, हांलाकि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
वर्जन
बस में पत्थरबाजी की घटना हुई है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बस संचालाकों में वर्चास्व को लेकर विवाद सामने आया है। कार्रवाई की जा रही है।
रितु उपाध्याय सीएसपी रीवा।