War Mock Drill Hindi News: पहलगाम हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (Indo-Pak Tension) बढ़ता ही जा रहा है. भारत सरकार ने चिनाब नदी का पानी रोक दिया है जिसके बाद पाकिस्तानी हमले की आशंका बढ़ गई है. ये हमला कभी भी कहीं भी हो सकता है, भारत पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan War) में जनजीवन भी प्रभावित होगा। ऐसे में देश के नागरिक ऐसे हालातों में खुद को कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए केंद्र सरकार ने वॉर मॉक ड्रिल (India Pakistan War Mock Drill) करने का फैसला लिया है जिसके तहत देश के 25 राज्यों के 244 जिले में वॉर मॉक ड्रिल होगा
मध्य प्रदेश के किन शहरों में वॉर मॉक ड्रिल होगा
War Mock Drill In Madhya Pradesh: भले ही पाकिस्तान से मध्य प्रदेश की दूरी 1200 किलोमीटर से ज्यादा है लेकिन जंग के हालातों में कोई भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार ने प्रदेश के 5 जिलों में वॉर मॉक ड्रिल कराने का आदेश जारी किया है।
एमपी के इन जिले में 7 मई को होगा वॉर मॉक ड्रिल
MP War Mock Drill Cities: जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (War Mock Drill In Bhopal), इंदौर (War Mock Drill Indore), ग्वालियर (War Mock Drill Gwalior), कटनी (War Mock Drill Katani) और जबलपुर (War Mock Drill Jabalpur) में मॉक ड्रिल होगा। जहां जिलेवासियों को युद्ध की विपरीत परिस्थियों में खुद का बचाव, पड़ोसियों की हिफाजत, सुरक्षित स्थान तक जाने और अँधेरे में युद्ध के हालातों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
वॉर मॉक ड्रिल में क्या होगा
- सबसे पहले हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन बजाया जाएगा
- हमले के समय नागरिकों को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी
- महत्वपूर्ण कारखानों और सुरक्षित स्थानों में हमले के वक़्त छिपना सिखाया जाएगा
- लोगों को जगह खाली कराना और उन्हें सेफ प्लेस में पहुँचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी
- इस दौरान ब्लैक आउट भी किया जाएगा