Site icon SHABD SANCHI

War 2 trailor: जूनियर एनटीआर से भिड़ने को है तैयार रितिक रोशन आ गया है वॉर 2 का बवाल ट्रेलर

War 2 trailor

War 2 trailor

War 2 trailor: जिसका इंतजार दर्शकों को काफी लंबे समय से था आखिरकार वह समय आ चुका है और फाइनली 25 जुलाई 2025 को वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज (war 2 trailor released) किया जा चुका है। ट्रेलर रिलीज करने से पहले यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस बात की घोषणा की थी। इसके बाद से ही फिल्म का बज़ बहुत हाई था। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी तब से ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई थी।

War 2 trailor

वॉर 1 में रितिक के साथ टाइगर श्रॉफ दिखाई दिए थे और फ़िल्म बहुत बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी। उसके बाद जब वॉर 2 की घोषणा हुई तो यह बताया गया कि इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी (ayan mukherjee war 2 ) डायरेक्ट करेंगे।इसके बाद पता चला कि इस फिल्म में रितिक रोशन से मुकाबला करने के लिए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (hrithik roshan and jnr NTR) को लिया गया है तब से इस फिल्म का बज़ बहुत ज्यादा बन चुका था। यह जूनियर एनटीआर की पहली हिंदी फिल्म होने वाली है इससे पहले उन्होंने आरआरआर के डब वर्जन में काम किया है , लेकिन यह उनकी पहली ऑफिशल हिंदी फिल्म होगी।

कैसा है ट्रेलर और कौन है असली विलेन

जब फ़िल्म का टीजर आया था तो उस समय ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों को हीरो की तरह ही प्रेजेंट किया गया था, जिससे एक कंफ्यूजन था कि इन दोनों में से नेगेटिव किरदार किसे मिलेगा। अब जब ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो दर्शकों को इस सवाल का जवाब मिलने की बजाय कन्फ्यूजन और बढ़ गया है। फिल्म का ट्रेलर कुछ इस तरह से रिलीज होता है कि ऋतिक का कैरेक्टर कबीर और एनटीआर का कैरेक्टर विक्रम अपनी अपनी जर्नी के बारे में बात करते हैं। जिस तरह से दोनों बात करते हैं, उससे यह बात साफ लगती है कि दोनों खुद को गलत नहीं मानते हैं।वह जो भी कर रहे हैं वह देश के लिए कर रहे हैं। जहां कबीर रॉ छोड़ चुके हैं, उनकी अपनी वजह है ,वहीं विक्रम को स्पेसिफिकली कबीर को खत्म करने के लिए भेजा गया है।

और पढ़ें: सिर्फ चार हफ्तों में थिएटर से गायब यह 200 करोड़ की फिल्म अब आएगी OTT पर

भरपूर एक्शन सीन और फूल ऑन ड्रामा

अब इन दोनों के बीच की लड़ाई इतनी इंटेंस है कि इसे बड़े-बड़े एक्शन सेट पीसेस में ट्रेलर में दिखाया जाता है । बर्फीली वादियां , हेलीकॉप्टर से लेकर ट्रेन तक लगभग हर तरह का एक्शन सेट पीस इसमें मिलने वाला है। कियारा इस फिल्म में बहुत ही खूबसूरत लग रही है, और उनके हिस्से भी एक्शन आया है। अब जो सबसे बड़ा सवाल है वह यह है कि इस फिल्म में किसका कैमियो होगा ,यह अभी तक किसी को नहीं पता है।साथ ही फिल्म का मुख्य विलेन कौन है (war 2 villain) ,इसके बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है।

कुछ लोगों का कहना था कि इस फिल्म में हॉलीवुड का कोई अभिनेता विलेन निकल सकता है। फिलहाल तो लोग ऋतिक और जूनियर एनटीआर की धमाकेदार फाइट देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Exit mobile version