Site icon SHABD SANCHI

War 2 Release Date: इस माह में रिलीज होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2

War 2 Release Date

War 2 Release Date: भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। वे सभी दर्शक जो रितिक रोशन (hrithik roshan) को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाह रहे हैं वह अब जल्द ही वॉर 2(war 2)के माध्यम से रितिक की एक्टिंग का मजा ले पाएंगे। जी हां, बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है और यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जाने वाली है। इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ-साथ दक्षिण भारत के मेगास्टार जूनियर एनटीआर (junior NTR) भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

War 2 Release Date

रितिक और जूनियर NTR को साथ देखने के लिए दर्शक बेताब

जी हां, वॉर 2, 2019 में रिलीज हुई वॉर मूवी का ही सीक्वल है। परंतु इस मूवी में टाइगर श्रॉफ की जगह जूनियर एनटीआर को कास्ट किया गया है। और इस मूवी के निर्देशन की कमान इस बार अयान मुखर्जी (Ayan mukherjee) संभाल रहे हैं। जिसकी वजह से दर्शकों को अब इस मूवी से बहुत ज्यादा उम्मीद हैं। बता दे, अयान मुखर्जी अपनी ‘यह जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’
(Brahmastra) जैसी मूवी के लिए प्रसिद्ध हैं। ऐसे में दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि WAR 2 में भी दर्शकों को कुछ अलग देखने के लिए मिलेगा।

Read More: Prabhas Film News | प्रभास बनेंगे बकासुर, प्रशांत वर्मा की फिल्म में निभाएंगे राक्षस का किरदार

हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म की कहानी को लेकर कोई भी घोषणा बाहर नहीं आई है। परंतु जानकारों की माने तो रितिक रोशन इस मूवी में भी एक बार फिर से मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं जूनियर एनटीआर रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे। यह दोनों देशभक्त इस मूवी में क्या कमाल दिखाएंगे और दोनों को देश की रक्षा में कौन-कौन से चुनौतियों का सामना करना होगा यह तो अब मूवी रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

कियारा आडवाणी हैं फ़िल्म की लीड ऐक्ट्रेस

फ़िल्म के लीड एक्टर्स की बात करें तो इस फ़िल्म में रितिक रोशन ,जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara advani) भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। जल्द ही फिल्म के म्यूजिक और टीजर रिलीज किए जाएंगे। वहीं वॉर 2 मूवी को लेकर प्रमोशन भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अपनी प्रेगनेंसी की वजह से हो सकता है कियारा इस प्रमोशन में ना दिखाई दे परंतु दर्शकों का रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक साथ देखने का उत्साह इतना ज्यादा है कि वह इस छोटी-मोटी बात को नजरअंदाज भी करने के लिए तैयार हैं।

वहीं बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है । 15 अगस्त से पहले इस मूवी को रिलीज करने का मुख्य लक्ष्य ही यही है की छुट्टियों के इस मौके को भुनाया जा सके और देशभक्ति के इंटरेस्टिंग मुद्दे पर बनी इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सिनेमा में फिर से एक नया इतिहास रचा जा सके।

Exit mobile version