War 2 Kiara Advani Bikini Shots: वॉर 2 का टीजर( war 2 teaser release) रिलीज हो गया है और टीज़र के रिलीज होते ही रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हर जगह तारीफ हो रही है। परंतु इस टीज़र के बाद जैसे ही कियारा आडवाणी का बिकिनी शॉट रिलीज हुआ तो दर्शकों ने केवल एक ही बात कही की ‘war2 में पहली बार एक्शन और ग्लैमर को नई परिभाषा मिलने वाली है।’ जी हां इस इस फिल्म में रितिक रोशन (hrithik roshan) के अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया है और किया रानी इस फिल्म के ग्लैमर को पहले से ज्यादा बढ़ा दिया है।

वॉर 2 में कियारा ने दिया बिकनी शॉट(kiara bikini shot for war 2)
हाल ही में कियारा आडवाणी से की एक मुलाकात में उन्होंने बताया है कि वॉर टू में उन्हें काफी कुछ पहली बार करने का मौका मिला है। उन्हें पहली बार यशराज फिल्म के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, वहीं पहली बार वे एक ऐसी मूवी में कर काम कर रही है जहां उन्हें एक्शन सीक्वेंस में काम करने का मौका मिल रहा है और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद पहली बार कियारा आडवाणी बीकिनी शॉट्स(kiara first time in bikini) देने वाली है। अर्थात निश्चित रूप से war 2 उनके करियर को एक नई ऊंचाई पर जरूर लेकर जाएगी।
और पढ़ें: Avneet Kaur With Tom Cruise: अवनीत कौर ने साझा किया मिशन इंपॉसिबल 8 का अनुभव
बता दे वॉर 2 यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स (YRF spy universe) की 6 वीं फिल्म है और कियारा आडवाणी इस फिल्म का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे पहले हर मूवी में फीमेल लीड एक्ट्रेस जरूर थी परंतु इस बार कियारा को इस फिल्म में कास्ट करने की वजह से यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स को नई ऊर्जा और नई विविधता मिलने वाली है क्योंकि दर्श क कियारा की इस सुपर डुपर एंट्री से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर देखकर ही दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं तो अब फिल्म रिलीज के बाद निश्चित रूप से ही इस फिल्म को कियारा की उपस्थिति का फायदा मिलेगा।
फिल्म में कियारा करेंगी भरपूर एक्शन
फिल्म में कियारा आडवाणी रितिक रोशन के ओपोजिट कास्ट की गई है। टीजर में कियारा और रितिक रोशन के बीच डांस सीक्वेंस भी दिखाई दे रहा है जिससे यह पता चलता है कि दोनों के बीच केमिस्ट्री और डांस मूव्स धमाकेदार (kiara hrithik dance) होने वाले हैं। वही यह फिल्म भरपूर एक्शन के तड़के के साथ प्रस्तुत की जाने वाली है ऐसे में वॉर 2 को लेकर दर्शक टकटकी लगाए बैठे हैं। कुल मिलाकर रितिक रोशन ,जूनियर एनटीआर (junior NTR) और कियारा कि यह तिकड़ी WAR 2 को वर्ष 2025 की सबसे धमाकेदार हिट बना सकती है।