Waqf Amendment Bill को राष्ट्रपति की मंजूरी, वक्फ संशोधन कानून कब लागू होगा?

Waqf Amendment Act: राज्यसभा और लोकसभा से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल Waqf Amendment Bill को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है अब यह Waqf Amendment Bill नहीं Waqf Amendment Act 2025 बन गया है यानी कानून बन चुका है. अब इंतजार है तो वक्फ संशोधन कानून के लागू होने का लेकिन केंद्र सरकार की एक अग्निपरीक्षा अभी बाकी है विपक्षियों ने सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिका लगा दी है.

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Petition in Supreme Court against Waqf Amendment Act: नए वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने अलग-अलग याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इन याचिकाओं में कहा गया है कि वक्फ संशोधन एक्ट (Waqf Amendment Act) मुस्लिम कम्युनिटी के साथ भेदभाव करता है। यह एक्ट मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी करता है।

बता दें कि राज्यसभा में वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में 128 वोट पड़े जबकि 95 ने इसका विरोध किया वहीं लोकसभा में 288 सांसदों ने वक्फ बिल का समर्थन किया जबकि 232 इसके खिलाफ रहे. दोनों सदनों से केंद्र सरकार को बहुमत मिल गया जिसके बाद बीते शुक्रवार को राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई. सरकार ने वक्फ संशोधन कानून का गजट नोटिफिकेशन (Gazette notification of Waqf Amendment Act) भी जारी कर दिया है.

वक्फ संशोधन कानून का गजट नोटिफिकेशन

वक्फ संशोधन कानून कब लागू होगा

When will the Waqf Amendment Act come into force: यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट में मिली चुनौती से निपटारा होने के बाद वक्फ संशोधन कानून को लागू किया जाए क्योंकी सुप्रीम कोर्ट में इसे लागू होने से रोकने की ही याचिका लगाई गई है. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी और पक्ष में नतीजा आने के बाद इसे देश में लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *