वक्फ बोर्ड संशोधन बिल: मोदी सरकार क्या करने वाली है?

Waqf Act Amendment Bill: इसी मानसून सत्र में केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लेकर आने वाली है. मीडिया चैनल्स में तो यही कहा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इसी महीने 5 अगस्त या 5 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच केंद्र सरकार इस नए बिल को लेकर आ सकती है जो वक्फ बोर्ड की बेलगाम कार्यप्रणाली में नकेल कसने वाला होगा. इससे पहले कि हम इस संशोधन बिल के बारे में आपको बताएं, पहले ये जान लेते हैं कि ये वक्फ बोर्ड है क्या? और कैसे-कैसे काम क्या कांड करता है.

वक्फ बोर्ड क्या है, कैसे काम करता है वक़्फ़ बोर्ड?

What Is Waqf Board, How Does Waqf Board Works: वक्फ ये एक अरबी शब्द ‘वकुफा’ से बना हुआ जिसका अर्थ होता है ठहरना और जायजाद को जन कल्याण के लिए समर्पित करना। वक्फ उस जायदाद को कहते हैं जो इस्लाम को मानाने वाले दान करते हैं. ये किसी भी तरह का हो सकता है. चल या फिर अचल. भारत के सभी राज्यों में वक़्फ़ बोर्ड हैं, शिया का अलग और सुन्नी का अलग. वैसे इनका काम गरीबों की मदद करना, मस्जिद बनवाना, इस्लामिक शिक्षा देना है लेकिन भारत में इस संस्था को पिछली सरकारों ने इतने अधिकार दे दिए कि इसने लोगों के मदद करने की आढ़ में औरों की सम्पत्तियों में कब्जा करना शुरू कर दिया।

वक्फ की करतूतों के बारे में इस वीडियो में विस्तार से जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *