Site icon SHABD SANCHI

मैं भगवा पार्टी की बेकार बातों पर ध्यान नहीं देना चाहती- PRIYANKA GANDHI

बीजेपी ने प्रियंका गांधी (PRIYANKA GANDHI) पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि आखिर कांग्रेस सांसद क्या संदेश देना चाहते हैं,,,,

DELHI: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (PRIYANKA GANDHI) के संसद में फिलीस्तीन समर्थन को लेकर बीजेपी निशाने पर आ गई है। बीजेपी ने प्रियंका की इस हरकत को मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया है। बीजेपी ने प्रियंका गांधी (PRIYANKA GANDHI) पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि आखिर कांग्रेस सांसद क्या संदेश देना चाहते हैं। आज वह फिलिस्तीन के प्रति एकजुटता दिखा रही हैं लेकिन पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के कारण कांग्रेस नई मुस्लिम लीग बन गई है।

फिलिस्तीन लिखे बैग पर बवाल

फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी के इस हमले का करारा जवाब दिया। प्रियंका ने बीजेपी की सोच को पितृसत्तात्मक बताते हुए कहा कि मैं क्या पहनूंगी या मेरा बैग कैसा होगा, यह कोई तय नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मैं भगवा पार्टी की बेकार बातों पर ध्यान नहीं देना चाहती। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा को लोगों के पहनावे पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

PRIYANKA GANDHI की खरी खरी

बीजेपी को बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर ध्यान देना चाहिए। हमें बांग्लादेश सरकार से बात करनी चाहिए और उन्हें इसे रोकने के लिए कहना चाहिए।’ इससे पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी (PRIYANKA GANDHI) की आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी दिलचस्पी सिर्फ फैशन स्टेटमेंट बनाने में है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ तो कुछ नहीं कहा लेकिन वह फिलिस्तीन बैग के साथ फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- MAHARASTRA CABINET: रूठे रूठे पूर्व मंत्रियों को कैसे मनाएगी महायुति?

भाजपा नेताओं का PRIYANKA GANDHI को पलटवार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आधुनिक युग की मुस्लिम लीग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सोच रहे थे कि प्रियंका उन्हें बचा लेंगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मालवीय ने कहा कि शीतकालीन सत्र के अंत में कांग्रेस के लिए दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए। मालवीय यहीं नहीं रुके और कहा कि अगर प्रियंका सोचती हैं कि फिलिस्तीन का समर्थन करने वाला थैला संसद में लाना पितृसत्ता से लड़ना है, तो यह कांग्रेस के लिए आपदा है।

कांग्रेस नई मुस्लिम लीग- भाजपा

अब इसमें कोई संदेह नहीं कि कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है। एक अन्य बीजेपी नेता अनिर्बान गांगुली ने कहा कि प्रियंका को न तो अच्छी जानकारी है और न ही उन्हें भू-राजनीति की ठीक से जानकारी है। वह नेहरू-गांधी परिवार की पुरानी हिंदू विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है।’

Exit mobile version