Wall of mud house collapsed due to rain in Maihar: मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में बीती रात बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में 50 वर्षीय मुन्नी रजक मलबे में दब गईं। घटना के समय वह अपने परिवार के साथ घर पर टीवी देख रही थीं, तभी नमी से कमजोर हुई 7 फीट ऊंची कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई .
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबे में दबी मुन्नी बाई को बाहर निकाला और उन्हें अमरपाटन के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति अब स्थिर है। अमरपाटन थाना प्रभारी के.पी. त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।