Site icon SHABD SANCHI

Vyjayanthimala is Alive : ‘मेरी माँ जिन्दा हैं…’ बेटे ने बताया वैजयंती माला की मौत की खबर झूठी है

Vyjayanthimala is Alive : आज 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस व बॉलीवुड आइकन वैजयंती माला के निधन की सूचना आंधी की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। वैजयंती माला के निधन की खबर से उनके फैंस का दिल टूट गया। बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ने लगी। देवांगन एक्ट्रेस को हर कोई श्रद्धांजलि देने लगा। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। वैजयंती माला के निधन पर लोग दो प्रकट कर ही रह रहें थे कि तभी कुछ देर बाद वैजयंती माला के बेटे सुचिंद्र बाली ने एक पोस्ट करें जानकारी दी कि उनकी मां जिंदा है। 

वैजयंती माला की मौत की खबर झूठी | Vyjayanthimala death news is fake

बॉलीवुड एक्ट्रेस वैजयंती माला की मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया। वैजयंती माला के बेटे सुचिंद्र बाली ने एक पोस्ट कर लिखा कि उनकी मां जिंदा है, वह बिल्कुल ठीक है। उनके मरने की झूठी खबर फैलाई गई है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान वैजयंती माला के बेटे सुचिंद्र बल्कि काफी नाराज नजर आए।

उनके बेटे सुचिंद्र बाली ने लिखा, “वो ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया कि उनकी सेहत अच्छी है, जो भी खबरें चल रही हैं वो झूठ और गलत हैं। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के लिए लिखते हैं कि इस तरह की खबर शेयर करने से पहले सोर्स की पुष्टि करें।”

 91 वर्षीय वैजयंती माला बिल्कुल ठीक है | Vyjayanthimala is well

बता दें कि 91 वर्षीय बॉलीवुड आइकॉन वैजयंती माला  बीमार चल रही है और उनका अस्पताल में इलाज हो रहा है। उनके निधन की खबर से भरतनाट्यम कल को फॉलो करने वाले लोग भी दुखी हो गए थे। बॉलीवुड मूवी शो की लहर दौड़ गई थी। हालांकि उनके बेटे की पोस्ट के बाद या खुलासा हुआ कि उनकी सेहत अच्छी है। जयंती माला के निधन की झूठी खबर को फैलाने पर उनके बेटे ने नाराजगी भी जताई और कहा कि इस तरह की पोस्ट बिना पुष्टि किए नहीं करना चाहिए। 

91 की उम्र में वैजयंती ने दिया था डांस परफॉर्मेंस

वैजयंती माला ने 91 की वर्ष में भी चेन्नई में आयोजित भरतनाट्यम में अपना डांस परफॉर्मेंस दिया था। इस उम्र में भी उनके नृत्य कला को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। बता दे की वैजयंती माला मस्ती के दशक में टॉप एक्ट्रेस में से एक रही है। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके शास्त्री डांस की भी काफी चर्चा रहती है। मालूम हो की वैजयंती माला सीन सूट पहनने वाली पहली साउथ एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। वैजयंती माला ने शादीशुदा डॉक्टर चमन लाल बाली से शादी की थी जिनके पहले से ही तीन बच्चे थे। 

Also Read : PM Modi at Silvasa : ‘संडे ऑन साइकिल’ मोटापा कम करने का पीएम मोदी का फिटनेस फंडा

Exit mobile version