UP By Elections 2024 : नौ सीटों के उपचुनाव का मतदान शुरू, मैदान में 24 दागी उम्मीदवार 

UP By Elections 2024 : उत्तर प्रदेश में आज नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें दिखी। ठंड की वजह से मतदान धीमी गति से शुरू हुआ। यहां 34.35 लाख मतदाता 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिसमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। कल देर शाम को ADR ने इन सभी उम्मीदवारों की रिपोर्ट भी जारी कर दी है। इसमें 24 उम्मीदवारों पर मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने लिखा, “पहले मतदान, FIR जलपान।” 

यूपी की नौ सीटों पर मतदान शुरू (UP By Elections 2024)

बुधवार को यूपी की नौ रिक्त विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा रहा है। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सुबह 7 बजे से मतदाता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। ठंड की वजह से सुबह के समय कम ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहें हैं। सभी नौ सीटों के लिए बने मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक वोट डालें जाएंगे। 

उपचुनाव में 90 में 53 उम्मीदवार दागी 

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP By Elections 2024) के लिए मतदान शुरू होने से पूर्व उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच व एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) ने अपनी विश्लेषण रिपोर्ट भी जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 53 उम्मीदवार दागी हैं। दागी उम्मीदवारों में 29 के खिलाफ सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जबकि 24 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। 

भाजपा प्रत्याशी पर अधिक अपराधिक मामले 

एडीआर की रिपोर्ट की माने तो सपा के चार उम्मीदवार, बसपा के दो, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के चार और भाजपा के छह उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। इनमें सर्वाधिक आपराधिक मामले भाजपा प्रत्याशी पर दर्ज हैं। कुंदरकी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी सीट से सपा उम्मीदवार मो. रिजवान के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं। मझवां सीट से बसपा उम्मीदवार दीपक तिवारी के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। 

Also Read : Jharkhand Chunav Phase 2 : दूसरे चरण में इन उम्मीदवारों पर होगी नजर, 528 में 55 महिला व एक ट्रांसजेंडर

43 उम्मीदवार करोड़पति व एक अनपढ़ (UP By Elections 2024)

एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया कि नौ सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने आठ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं तो सपा ने सभी नौ सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। इस उपचुनाव में कांग्रेस केवल सपा को समर्थन दे रही है। वहीं भाजपा की सहयोगी रालोद ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। बसपा ने सभी नौ सीटों पर प्रत्याशी मैदान में खड़े किए हैं। एडीआर के मुताबिक, सभी दलों के 90 उम्मीदवारों में 43 उम्मीदवार करोड़पति हैं और दो उम्मीदवार अनपढ़ हैं। 

Also Read : Vinod Tawde Cash For Vote : ‘BJP ने विनोद तावड़े को फंसाया’ ये क्यों बोले संजय राउत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *