Voter Adhikar Yatra : बिहार के सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को पटना में खत्म हुई। इस मौके पर कांग्रेस और उसके साथी दलों ने बड़ा जुलूस निकाला। इस बीच राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि अब बड़ा खतरा आ रहा है, जो एटम बम से भी ज्यादा खतरनाक है।
एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम लाएंगे – राहुल गाँधी
कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि वोट चोरी की सच्चाई अब पूरे देश को पता चलने वाली है। बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है, जिसने यह संदेश दिया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में देश के सामने ‘वोट चोरी’ का सबूत भी पेश किया है। अब महादेवपुरा में ‘वोट चोरी’ के नाम पर हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे। हाइड्रोजन बम के बाद अब नरेंद्र मोदी का चेहरा देश के सामने नहीं दिखाई देगा।
महात्मा गाँधी के हत्यारे संविधान की हत्या कर रहें – राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले अब लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं। हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे। वोट चोरी का मतलब है लोगों के अधिकार, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी करना। बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ जगहों पर फर्जी वोटरों के जरिए धांधली करने का दावा किया था।
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही शक्तियां अब गांधी और संविधान की हत्या का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए हमने बिहार में यात्रा की है और आप सभी का बहुत समर्थन मिला है। बिहार के सभी युवा खड़े हो गए हैं। इस दौरान राहुल गाँधी ने ‘वोट चोर’ के नारे भी लगवाए।
राहुल गाँधी बिहार के युवाओं से की अपील
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारे लोगों ने कागज की वोटर लिस्ट से जानकारी जुटाई और फोटो के साथ सबूत पेश किए हैं, इसमें काफी समय लगा। बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकार, आरक्षण, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी है। ये सिर्फ वोट नहीं, बल्कि आपकी जमीन और राशन कार्ड तक को अडानी- अंबानी जैसे लोगों को दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Tejashwi Yadav News : पापा आडवाणी को जेल भिजवा दिए तो बेटा मोदी से क्यों डरेगा, पटना में गरजे तेजस्वी यादव