Site icon SHABD SANCHI

वोडाफोन ग्रुप ने हिस्सेदारी बेंचकर जुटाया फंड, क्या ग्राहकों को मिलेगी रियायत!

ग्राहकों की संख्या के हिसाब से वोडाफोन-आइडिया देश का तीसरा सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है और भारती एयरटेल दूसरे और रिलायंस जियो पहले स्थान पर

वोडाफोन ग्रुप ( VODAFHONE GROUP ) ने ब्लॉक ट्रेड में सेल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स में अपनी 18% हिस्सेदारी बेच दी है। इसे बेचकर ग्रुप ने 1.8 अरब डॉलर यानी 15,037 करोड़ रुपये का फंड जुटाया। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल बैंकों से लिया गया कर्ज चुकाने में करेगी।

देश का तीसरा सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर

वोडाफोन ग्रुप ( VODAFHONE GROUP ) ने कहा कि उसने इंडस टावर्स के 48.5 करोड़ शेयर 310-341 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे हैं। ग्राहकों की संख्या के हिसाब से वोडाफोन-आइडिया देश का तीसरा सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है। भारती एयरटेल दूसरे और रिलायंस जियो पहले स्थान पर है। बिक्री से पहले वोडाफोन के पास इंडस टावर्स में 21.5% हिस्सेदारी थी और अब उनकी हिस्सेदारी 3.5% है।

इंडस टावर्स में एयरटेल की हिस्सेदारी बढ़ी

कंपनी ने पहले अपने 10% शेयर बेचने की योजना बनाई थी। हालांकि, निवेशकों की मजबूत मांग के कारण कंपनी ने अपनी बिक्री की मात्रा लगभग दोगुनी कर दी। एयरटेल ने कहा कि उसने इस लेनदेन के तहत इंडस टावर्स में लगभग 1% हिस्सेदारी खरीदी है। अब इंडस टावर्स में एयरटेल की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 49 फीसदी हो गई है।

फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी

वोडाफोन-आइडिया के शेयर आज 1.83% की गिरावट के साथ 16.61 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के बोर्ड ने फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी थी। इस कदम के तहत, कंपनी ₹2,458 करोड़ जुटाने के लिए ₹14.80 प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 166 करोड़ नए शेयर जारी करेगी।

102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपये के 102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी। जबकि 938 करोड़ रुपये मूल्य के शेष 63.37 करोड़ शेयर एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किए जाएंगे।

Exit mobile version