Vivo X200 Series Launched in India : भारत में लॉन्च हुई Vivo X200 सीरीज, जाने इस लाजवाब फोन के Features

Vivo X200 Series Launched in India : भारतीय बाजार के बजट स्मार्टफोन और मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति रखने वाली कंपनी वीवो अब अपने पंख पसारने जा रही है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज वीवो एक्स200 सीरीज लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 65,999 रुपये रखी गई है। ऐसे में देखना होगा कि क्या कंपनी अब सीधे तौर पर उन ग्राहकों को टारगेट करती है जिनके पास वनप्लस, गूगल पिक्सल और एप्पल आईफोन जैसे फोन हैं।लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने प्रीमियम सेगमेंट में अपना फोकस बढ़ाया है। वीवो इंडिया के हेड ऑफ कॉरपोरेट स्ट्रैटजी गीताज चनाना का भी कहना है कि कंपनी का फोकस कंज्यूमर सेंट्रिक इनोवेशन और प्रीमियम सेगमेंट को आगे बढ़ाने पर है।

क्या है Vivo X200 सीरीज के फोन की कीमत?

कंपनी ने इस फ्लैगशिप सीरीज में दो फोन लॉन्च किए हैं। ये वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो हैं। इसमें वीवो एक्स200 की शुरुआती कीमत 65,999 रुपये है। आपको बताएं इस प्राइस सेगमेंट में आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन मिलेगा। जबकि 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी के कॉम्बिनेशन में इसकी कीमत 71,999 रुपये होगी। वहीं, वीवो एक्स200 प्रो सिर्फ 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी के ऑप्शन में ही उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे दो कलर टाइटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में लॉन्च किया है। इस फोन की बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, कंपनी ने इसके साथ 2,750 रुपये की मासिक ईएमआई स्कीम भी दी है।

क्या हैं इस फोन के फीचर्स? Vivo X200 Series Launched in India

1: Vivo X200 Smartphone में 6.67 इंच (2800 x 1260 पिक्सल) 120 हर्ट्ज एलटीपीएस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में 12 जीबी और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

2: फोटोग्राफी के लिए Vivo X200 4 अपर्चर एफ/1.57 के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-818 1/1.28″ सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का SamsungJN1 सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का SonyIMX882 सेंसर भी है।

3: डिवाइस का डाइमेंशन 160.27×74.81×7.99mm है और इसका वजन 197 ग्राम है। वीवो एक्स200 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X200 सीरीज में क्या है खास? Vivo X200 Series Launched in India

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 200 मेगापिक्सल का कैमरा है। वीवो एक्स200 प्रो में कंपनी ने 200 मेगापिक्सल का सैमसंग कैमरा दिया है, जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा है। आगे की तरफ दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग कैमरा है। वहीं, दोनों फोन का मेन कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर काम करता है। वीवो एक्स200 में 5800mAh की बैटरी और वीवो एक्स200 प्रो में 6000mAh की बैटरी है। दोनों फोन में 90W की वायर्ड फ्लैश चार्जिंग और वीवो एक्स200 प्रो में 30W की वायरलेस फ्लैश चार्जिंग भी मिलेगी।

Read Also : http://Redmi Note 14 5G launch : latest Features और Affordable price के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 14 5G, जानें डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *