Site icon SHABD SANCHI

Vivo X200 FE हुआ Launch, फटाफट से जानें Specifications, Price और Availability के बारे में

Vivo X200 FE Vivo Specifications, Price, Features In Hindi

Vivo X200 FE Vivo Specifications, Price, Features In Hindi

Vivo X200 FE Vivo Specifications, Price, Features In Hindi | Vivo ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X200 FE लॉन्च कर दिया है, जो X200 सीरीज का हिस्सा है।

यह कॉम्पैक्ट डिज़ाइन वाला Vivo X200 FE फोन शक्तिशाली फीचर्स और ZEISS-tuned cameras के साथ आता है। Vivo X200 FE , 14 जुलाई को भारत में लॉन्च हुआ और 23 जुलाई से Flipkart, Vivo India E-Store और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं Vivo X200 FE Specifications और Vivo X200 FE Price के बारे में।

Vivo X200 FE Specifications

यह भी पढ़ें: जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने, जस्टिस विवेक कुमार सिंह का मद्रास से जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर

Vivo X200 FE Price And Availability

Vivo X200 FE दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला सेट ₹54,999 का मिलेगा। 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला सेट ₹59,999 पर मिलेगा।

Vivo X200 FE Price Online Sale

Vivo X200 FE, फोन 23 जुलाई से Flipkart, Vivo India E-store और Retail Stores
पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऑफर्स में 10% इंस्टेंट कैशबैक, V-Upgrade एक्सचेंज बोनस, और विवो TWS 3e ₹1,499 में शामिल हैं।

Exit mobile version