भारतीय बाजार में गर्दा मचाने जल्द आ रहा है, Vivo X Series

Vivo X Series Launch Date: चाइनीज कंपनी वीवो (Vivo) भारतीय बाजार में एक जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी है. जब भी कंपनी अपने पोर्टफोलियो में से कोई नया मॉडल लॉन्च करती है तब इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में होड़ मच जाती है. ऐसे में इसके नए मॉडल का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज X मॉडल के वीवो X100 (Vivo X100) और वीवो X100-प्रो (Vivo X100-Pro) को 14 दिसंबर यानि तीन दिन बाद ग्लोबली लॉन्च (Vivo X Series Globally Launch Date) करने वाली है.

जिसकी जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट https://www.vivo.com/in द्वारा साझा की है. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने को इच्छुक हो रहें हैं तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

वीवो- X100 और X100-प्रो फीचर्स

Vivo- X100 and X100-Pro Features: फीचर्स की बात करें तो वीवो X सीरीज के X100 और X100-प्रो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 3000 निट्स हो सकती है.

यह भी पढ़े:https://shabdsanchi.com/it-is-now-mandatory-to-have-ac-cabin-in-trucks-from/

वहीं, इसके प्रोसेसर की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है, जिसे गेमिंग में काफी इंटेरसेट है. OS की बात करें तो ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 द्वारा संचालित हैं.

वीवो- X100 और X100-प्रो कैमरा

Vivo- X100 and X100-Pro Camera: फोटोग्राफी के लिए इसके कैमरे की बात की जाए तो वीवो X100 के रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP+50MP+50MP शामिल है. वहीं, वीवो X100-प्रो ​​​​​​में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP+50MP+64MP शामिल है.

जबकि, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इनदोनों स्मार्टफोन्स के फ्रंट में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

वीवो- X100 और X100-प्रो बैटरी

Vivo- X100 and X100-Pro Battery: बैटरी की बात करें तो वीवो- X100 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. वहीं, X100-प्रो ​​​​​​में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *