Vivo X Fold 3 Pro Price, Features, Specifications In Hindi: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो लॉन्च किया। वैसे तो ब्रांड के पोर्टफोलियो में कई फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं, लेकिन सिर्फ चीनी बाजार में ही उपलब्ध हैं। यह पहला स्मार्टफोन है जो कि चीनी बाजार के अलावा भारतीय बाजार में भी आया है। यह फोन इस साल अप्रैल में चीन में भी लॉन्च हो चुका था। वीवो के इस फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरे और 8.03 इंच की डिस्प्ले दी है।
Vivo X Fold3 Pro price
Vivo X Fold 3 Pro price in India: भारतीय बाजार में वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है। यह सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता को देखते हुए यह वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जिसकी बिक्री 13 जून से शुरू होगी। बैंक ऑफर के तौर पर HDFC और SBI कार्ड के जरिए 15 हजार रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा 10 हजार रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी शामिल है।
ग्राहकों को 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और 6,666 रुपये प्रति माह का ऑप्शन भी मिलेगा। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की भारतीय बाजार में सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, वनप्लस ओपन और टेक्नो फैंटम वी फोल्ड से टक्कर होगी। वीवो के 5,999 रुपये वाले वायरलेस चार्जर 2.0 की बिक्री 17 जून से वीवो ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनल से शुरू होगी।
Vivo X Fold3 Pro Features And Specifications
Vivo X Fold 3 Pro Features And Specifications: वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 8.03 इंच की E7 AMOLED 2K डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2200×2480 पिक्सल है।
डिस्प्ले 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन सपोर्ट और HDR10 सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 6.53 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले है, जिसका 1172×2748 पिक्सल डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन की प्राइमरी और कवर डिस्प्ले 91.77 प्रतिशत और 90.92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है।
Vivo X Fold 3 Pro में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसमें कार्बन फाइबर हिंज है जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 12 सालों से अधिक समय तक डेली 100 फोल्ड का सामना कर सकता है।
फ्रंट का हिस्सा ग्लास से बना है जबकि रियर हिस्सा ग्लास फाइबर से तैयार किया गया है। फोन का मिडल पार्ट एल्यूमीनियम एलॉय मैटेरियल से तैयार किया गया है। Vivo का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 Funtouch OS 14 के साथ आता है।
Vivo X Fold 3 Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC, A-GPS, OTG और यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलता है। सेंसर की बात करें तो इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, फ्लिकर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास सेंसर, कलर टेंप्रेचर सेंसर, लेजर फोकस सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर और इंफार्रेड ब्लास्टर शामिल है।
सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन IPX8 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से बचाव होता है। बैटरी बैकअप को देखते हुए इसमें 5,700mAh की लिथिअम बैटरी मिलती है जो कि 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है और यह 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 159.96, चौड़ाई 142.4, मोटाई 5.2mm और वजन 236 ग्राम है।
Vivo X Fold 3 Pro में Zeiss सपोर्ट के साथ f/1.68 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x जूमिंग के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा Vivo X Fold 3 Pro में Zeiss सपोर्ट के साथ f/1.68 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x जूमिंग के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं कवर स्क्रीन पर f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Vivo की V3 इमेजिंग चिप के साथ आता है।